12 सितंबर से तथागत ज्ञानस्थली अतर्रा में होगा 3 दिवसीय कबड्डी का महा दंगल  

 

-सीबीएसई की 64 टीम में हुई रजिस्टर्ड 900 से अधिक छात्र-छात्राऐं करेंगे प्रतिभाग

 

_12 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेंगी निरंतर प्रतियोगिताएं_

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। बुंदेलखंड में सीबीएसई द्वारा पहली बार तथा ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिली इस भव्य आयोजन की मेजबानी

इसके पहले तीन दिवसीय इंटरनेशनल खो=खो लीग हुई थी आयोजित जिसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ियों ने खो-खो में किया था प्रतिभाग जिसमें अर्जुन पुरस्कार विजेता नसरीन शेख ने किया था प्रतिभाग

इस सफल, शान्ति पूर्ण आयोजन कुशल मैनेजमेंट को देखते हुए सीबीएसई ने तथागत सीनियर सेकेंडरी स्कूल को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।

खास बात यह रहेगी कबड्डी की प्रतियोगिताएं पांच प्ले कोर्टों में मैट पर होगी आयोजित। प्रतियोगिताएं तीन वर्ग के खिलाड़ी के साथ संपन्न होंगी जिसमें अंडर 14,अंडर 17, और अंडर 19 बर्ष तक के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में करेंगे प्रतिभाग

तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा में सीबीएसई क्लस्टर IV =3 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिताएं कल से होंगी अयोजित

सीबीएसई क्लस्टर IV कबड्डी प्रतियोगिताएं 12 से 14 सितंबर, 2024 तक तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अतर्रा, बांदा, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएंगी। यह बहुत गर्व और सम्मान की बात है कि यह आयोजन (CBSE CIuster IV Events) पहली बार चित्रकूट धाम मंडल में आयोजित किया जा रहा है। हम इन आयोजनों के सुचारू और सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आपका सम्मानित समर्थन और बहुमूल्य सहायता चाहते हैं। इन आयोजनों में उत्तर प्रदेश के 24 जिलों के बालक/बालिका वर्ग के प्रतिभागी भाग लेने आ रहे हैं। 11 सितंबर’2024 टीमों की रिपोर्टिंग तिथि है। प्रतियोगिता के मानकों और सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करना। हम आपके सहयोग की सराहना करते हैं और आपके सकारात्मक होने की आशा करते हैं।

विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष शिव शरण कुशवाहा ने सभी से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी मीडिया बन्धुओं एवं आम जनमानस से निवेदन है कि इस आयोजन में आप सभी की गरिमामई उपस्थिति आवश्यक है कृपया अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.