ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर के महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदीबाई पटेल जी को संबोधित ज्ञापन माननीय सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी जी के कार्यालय में उनकी ना मौजूदगी में उनके सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ जी को सौंपा ज्ञापन में जल्द से जल्द सीट बढ़ाई जाने की मांग रखी गई क्योंकि जितनी जल्दी प्रवेश हो सकेगा उतनी ही जल्दी महाविद्यालय की कक्षा सुचारू रूप से शुरू हो सकेंगी और छात्र-छात्राओं का भविष्य बचाया जा सकता है क्योंकि बड़ी संख्या में गरीब वर्ग के छात्र अभी प्रवेश नही ले पाए है और सीट पूर्व के वर्षो में छात्र छात्राओं के अनशन और माननीय विधायक जी के संज्ञान लेने के बाद बढ़ाई जा चुकी है इस वर्ष भी वही स्तिथि है बहुत से गरीब ,किसान ,मजदूर के बच्चे प्रवेश लेने से वंचित है क्योंकि उनके पास प्राइवेट महाविद्यालय की शिक्षा शुल्क देने की आर्थिक स्थिति नही है इससे उनका साल और भविष्य बर्बाद हो जाएगा बुन्देलखण्ड क्षेत्र शिक्षा के मामले में वैसे भी पिछड़ा है हर वर्ष सीट बढ़ा के घटा दी जाती है जो छात्र- छात्राओं के साथ अनन्य है ऐसे में छात्र छात्राओं का शिक्षा से विश्वास उठ जायेगा जो की दुर्भाग्यपूर्ण है विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने दूरभाष के माध्यम से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी को छात्र नेताओं द्वारा दिए ज्ञापन के बारे में अवगत कराया इसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए माननीय विधायक जी ने माननीय राज्यपाल महोदया को पत्र भेज कर एवं बात कर कुछ हल निकालने का आश्वासन दिया वही विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने कहा छात्र छात्राओं की मदद के लिए जो मुमकिन कोशिश हो सकेगी वो करेंगे वही मौजूद छात्रनेता लव सिन्हा ने कहा छात्र छात्राओं की सीट बढ़ाने की लड़ाई लड़ने के लिए जहा भी जाना पड़ेगा जैसी भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी लड़ेंगे पत्र सौंपने वालों में शैलेंद्र कुमार वर्मा ने अपने नेतृत्व में यश राज गुप्ता ,बाबू राम निषाद,सचिन वर्मा, दीपक गुप्ता,योगेंद्र पाल,भूपेंद्र,आदि छात्र छात्राओं की मौजूदगी में पत्र सौंपा।