ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। मंगलवार को बांदा के केन जल आरती स्थल पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र के तत्वाधान में भव्य आरती कार्यक्रम संपन्न किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी दी है कि केन जल की आरती का कार्यक्रम समिति के तत्वाधान में प्रत्येक मंगलवार को सायंकाल को आयोजित किया जाता है और यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से अभी तक अनवरत जारी है। ने बताया कि गंगा समग्र के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने केन जल आरती केवल एक कार्यक्रम ही नही बल्कि समाज में रह रहे लोगों से जुड़ी एक आस्था है जिसको निभाने और अनवरत जारी रखने का कार्य समिति द्वारा किया जा रहा है। आरती कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण और नदियों के अस्तित्व को बचाए रखने से है जोकि हम सभी के भविष्य के लिए आवश्यक है इसलिए केन जल आरती के माध्यम से लगातार लोगों को जोड़ने और इसके प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाता है। समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि सिर्फ बांदा की केन नदी ही नही बल्कि हम सबको हर एक जल श्रोत जो मानव जीवन एवं अन्य जीवों के लिए वरदान स्वरूप है हमे उन सबको संरक्षित करना है तथा जल के महत्व को समझना है। यह बहुत ही आवश्यक है और इस कार्य में सभी का सहयोग भी अति आवश्यक है हालांकि दिन प्रतिदिन लोग केन जल आरती में शामिल होते हैं जिन्हें जागरूक करने का कार्य समिति द्वारा लगातार किया जा रहा है तथा आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा एडवोकेट नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल सदर तहसील अध्यक्ष विनय कुमार प्रजापति संदीप कुमार सेन युवा नगर अध्यक्ष उदय प्रताप डेविड आशु प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।