ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी अतर्रा, बांदा। अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई.क्लस्टर –४ कबड्डी चैंपियनशिप का हो रहा आयोजन
जिसमें 900 से अधिक छात्र/छात्राओं ने लिया प्रतिभाग इसके पहले भी तीन दिवसीय इंटरनेशनल महिला खो खो लीग अस्मिता खेलो इंडिया के तहत हुई थी। जिसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ियों ने खो-खो में प्रतिभा लिया था। खास बात यह है की कबड्डी की प्रतियोगिताएं 5 प्ले कोर्ट में मैट पर आयोजित होगी। प्रतियोगिताएं तीन वर्ग के खिलाड़ी के साथ संपन्न होगी जिससे अंडर–14 अंडर 17 अंडर 19 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं यह आयोजन पहली बार चित्रकूट धाम मंडल में तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा में आयोजित की जा रही है, इन आयोजनों में 24 जिलों के बालक–बालिका वर्ग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।यह बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े धूमधाम से हुआ बच्चों ने मार्च पास्ट और समूह गीत एवं नृत्य (शिव स्तुति )की। जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल सांसद अपने भाषण में बच्चों को आशीर्वाद दिया और खेल में नाम रोशन करने के लिए गुरु मंत्र भी दिए। इसके बाद श्री ललित कुमार कपिल (आर . ओ.प्रयागराज) ने कहा कि बच्चों को आउट गेम खेलना चाहिए जिसमें बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है। तथा विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव शरण कुशवाहा जी ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया और बोले कबड्डी ग्रामीण संस्कृति का खेल है शारीरिक तंदुरुस्ती आज के दौर में बहुत जरूरी है। तत्पश्चात सांसद महोदया ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री विजय कुमार क्रीड़ा प्रभारी बांदा, श्री मुकेश केसवानी एजीएम आर्यावर्त तथा एम. डी किरण कुशवाहा जी,आरके वर्मा जी, अंकित कुशवाह जी, ऑफिशियल वीर सिंह गहलोत कानपुर, ओमप्रकाश मिश्रा, मनोज सिंह, प्रेम सिंह झांसी, आदि उपस्थित रहे। प्रथम मैच पंडित दीनदयाल उपाध्याय वर्सेस पंडित बाबूराम पांडे औरैया के बीच खेला गया जिसमें औरैया 3 पॉइंट से जीती तथा दूसरा मैच हरदोई गोंडा के बीच हुआ जिसमें हरदोई 34 पॉइंट से जीती और समाचार लिखने तक तीसरा लखीमपुर और एसकेडी अकादमी के बीच खेला जा रहा था ।