तीसरे दिन भी जारी रहा अशोक लाट में सुखारी पुरवा के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। शुक्रवार को मजरा सुखारी पुरवा अंश नौगवां तहसील नरैनी जिला बांदा के ग्रामीणों द्वारा पक्की सड़क बनवाये जाने हेतु अशोक लाट के नीचे बांदा में क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा सुखारी पुरवा में जाने के लिये कच्ची सड़क है जो बरसात के दिनों में ट्रैक्टर, साइकिल आदि मिट्टी में धस जाते हैं बड़े बड़े गड्ढे पानी कीचड से भर जाते हैं तथा गर्भवती महिलाओं ,बच्चों को इलाज के लिए चारपाई पर लादकर गांव के बाहर अस्पताल लाना पढ़ रहा है व पढ़ाई हेतु आने-जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पांचवी तक गांव में स्कूल है रास्ता न होने कारण अध्यापक बड़ी मशक्कत से विद्यालय पहुंच पाते है। पांचवीं के बाद हमारे बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है रास्ता नही तो कैसे गांव से बाहर जाए ।

हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है जबकि सरकार की मंशा है कि हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा, किन्तु जिले में बैठे अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं को अनदेखा कर रहे है
प्रार्थीगणों द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से उक्त समस्या के निदान हेतु कई बार प्रार्थना की गयी किन्तु आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है आज देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद आज भी मजरा-सुखारी पुरवा के लोग सड़क के लिये दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। तीसरे दिन भी अनशनकारियों के पास कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मनसा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं जिले के आला अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सड़कों की बात करते हैं मगर आज जमीनी हकीकत देखी जाए सुखारी पुरवा जैसे कई ऐसे गांव और मजरा है जहां आजादी के बाद से सड़कों से वंचित है लोग। अनशकारी समाजसेविका शालिनी सिंह पटेल सहित लवलेश पटेल पिंटू पटेल
प्रमोद पटेल लवकुस पटेल अखिलेश कुमार अर्जुन सिंह अजय कुमार ,श्यामबहादुर,बाली तिवारी योगेश सिंह आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.