-मरकजी कमेटी जश्रे ईद मिलादुन्नबी बांदा की जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर की गई बैठक
ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। शहर की एक मैरिज हॉल में मरकज़ी कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी, बाँदा की जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर अहम बैठक की गयी, आगामी 16 सितंबर 2024 को होने वाली ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पूरे जोश और अमानो अमन के साथ मनाया जाना है मरकजी कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी, बाँदा द्वारा तय किया कि मुख्य जुलूस परंपरागत तरीके से शेख सरवर साहब की मस्जिद से बाद नमाज असर शाम 5:30 बजे रवाना होगा, एक दिन पहले सभी सजावट वाली कमेटीयां सजावट कर रोशनी का एहतिमाम करें, लेकिन रोड पर कोई भी स्टेज, लठा, बांस बल्ली आदि ना लगाई जाए तथा किसी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थान पर भी स्टेज ना लगे जिससे भी विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो, कोई भी कमेटी जुलूस वाले मार्ग में सीलिंग की सजावट नहीं करेंगे ताकि रास्ता अवरुद्ध ना हो, 12 रबी उल अव्वल के मुख्य जुलूस में सबसे आगे मर्दन नाका शहर कमेटी का जुलूस होगा, इसके बाद खानकाह शरीफ कोतवाली रोड का जुलूस रहेगा, छिपटहरी के रास्ते कोई भी जुलूस नहीं आने दिया जाएगा वहां बैरीकैटिंग की व्यवस्था रहेगी, बीच में कोई भी मोहल्ले का जुलूस नहीं दाखिल होगा, जुलूस में म्यूजिकल सीडी नहीं बजेगी और नहीं डीजे बजेगा, सिर्फ नात पाक का एहतिमाम करें, जुलूस के रास्ते में गैपिंग व आतिशबाजी नहीं की जाएगी, जिससे जुलूस में रुकावट पैदा हो, जुलूस में कोई भी नशे की हालत में शामिल न हो पाए और ना ही किसी भी नशेड़ी अथवा असामाजिक तत्व को अपने जुलूस में शामिल करें, इस पर मोहल्ले वाले कमेटी के लोग देखें अगर कोई नहीं मानता तो फौरन मरकज़ी कमेटी से बात करें ताकि उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कराई जा सके, जुलूस में शामिल सभी लोग बावजू रहेंगे, सभी मोहल्ले वाली कमेटीयों के जुलूस को कोतवाली रोड से ही आकर लगेंगे कहीं भी बीच में नहीं शामिल होंगे पूरा जुलूस ईदगाह इस्तेकबालिया गेट बाबूलाल चौराहा अपने निर्धारित रूट से पहुंचेगा I अमनों अमान के साथ जुलूस रहेगा और पूरे अमनों अमान के तहत जुलूस निकाले, कोई भी जुलूस वाले मुंह से आग का गोला स्प्रे आग निकलने वाला प्रदर्शन ना करें जुलूस ए मोहम्मदी में तलवार वगैरह ना लाएं, सभी सजावट वाली कमेटी के लोग जुलूस के वक्त ना तो धमाकेदार पटाखे छुटाए और ना ही म्यूजिकल सीडी चलाएं और ना किसी भी हालत में रोड स्टापेज़ करें, किसी भी धार्मिक स्थल पर ना ही रोड ब्लॉक करें और ना ही नारेबाजी करें नहीं किसी की धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाएं, आखिर में ईदगाह इस्तेकबालिया गेट बाबूलाल चौराहा में सलातो सलाम व दुआ होगी I कोई भी जुलूस महेश्वरी देवी मंदिर की ओर से ना आकर जीजीआईसी वाले रोड छावनी से होकर आए, जुलूस के समापन के बाद राइफल क्लब मैदान में आतिशबाजी का मुजाहरा किया जाएगा, जुलूस के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, मरकजी कमेटी ने यह भी मोहल्ला कमेटियों को हिदायत दी है कि जुलूस ए मोहम्मदी में बेहतर माहौल नौजवान तबका हर हाल में बनाए रखें, ईद मिलादुन्नबी आपसी इत्तेहाद अमन मोहब्बत और भाईचारा की पहचान का दिन है, लिहाजा नौजवानों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह अच्छे काम से इस्लाम का पैगाम अमन मोहब्बत भाईचारा आम करने के साथ जुलूस ए मोहम्मदी में बेहतर माहौल भी बनाये रखने की कोशिश करें, जुलूस पूरे अमनों अमान तरीके से मनाना हर मुसलमान की मजहबी वा इखलाकी जिम्मेदारी है, बेहतर माहौल कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें किसी के बहकावे में और गलत बात से खुद बचे हैं और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखें, बच्चे बुजुर्ग और औरतों का खास ख्याल रखते हुए आतिशबाजी का इस्तेमाल ना करें ताकि हादसाती मुश्किलों से बचा जा सके, मरकजी कमेटी की बैठक में सरपस्त मुमताज़ अली, डॉ मोहम्मद शोएब, इमरान अली राजू, अध्यक्ष मौलाना अकील मियां शहर काशी, सेक्रेटरी मोहम्मद सफीक खान, अब्दुल वहीद, रईस उर्फ बाबू, खजांची मकबूल अली खान, हाजी आरिफ खान, हस्सान मसूदी, नदीम खान बिट्टू, शब्बीर खान जुगनू, इरशाद खान मौला बक्श, रशीद आतिशबाजी, हामिद राजा, मो नफीस सहित मरकजी (केंद्रीय) कमेटी के सभी मेंबर और पदाधिकारी मौजूद रहे ।