कुलपति जब तक सीट नहीं बढाएगा, संपूर्ण कार्यभार रुक जाएगा , छात्र एकता जिंदाबाद के नारों से गूंजा महाविद्यालय 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। शुक्रवार 13 सितंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवं छात्र नेताओं ने दोपहर के 12:00 बजे से पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की प्रवेश सीट ना बढ़ाई जाने के विरोध में महाविद्याल के सभी विभागों का “कुलपति जबतक सीट ना बढ़ाएगा,संपूर्ण कार्यभार रुक जायेगा”,छात्र एकता जिंदाबाद,इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगाते परिसर के सभी विभागों के कार्यभार बंद करवा दिया इसके उपरांत समस्त छात्र-छात्राएं प्राचार्य कक्ष की ओर बढ़े जहा पर पहले से मौजूद कर्मचारी ने ताला डाल रखा था और छात्र छात्राओं को जानकारी दी की वो आज मौजूद नही हैं छात्रों ने जो चार्ज में हो प्रिंसिपल उनसे मिलने को कहा तो अचानक से प्राचार्य कक्ष से बाहर आई एक शिक्षिका ने तानाशाही तरीके से कर्मचारी को ताला खोलने से मना कर दिया जबकि वही प्राचार्य कक्ष के पास प्रवेश फार्म भरने रखने का एक गोपनीय कक्ष भी है ऐसे में सवाल उठता है की महिला शिक्षिका प्राचार्य कक्ष के पास उनकी ना मौजदगी में क्या कर रही थी और अगर वो थी भी तो आम छात्र छात्राओं के लिए ताला क्यों नही खोला गया छात्रों ने आरोप लगाया और आशंका भी जताई की महाविद्यालय में चुपके चुपके धांधली चल रही है उन्हे आशंका है कुछ शिक्षक दबाव बना के और प्राचार्य की ना मौजूदगी में अपने एडमिशन कन्फर्म करवा ले रहे है और गरीब ,किसान, मजदूर छात्र छात्राओं की हक की सीट को भ्रष्टाचार कर लूटने का काम कर रहे जिसका छात्र नेता लव सिन्हा ,शैलेंद्र कुमार वर्मा ,यश राज गुप्ता,बाबूराम निषाद,देवेश कुमार मोनू,भूपेंद्र यादव,दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल ,सुरेंद्र मिश्रा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जैसे नेताओं ने कड़ी निन्दा की एवं महाविद्यालय पहुंच कर दुख एवं आक्रोश जताया छात्र नेता बाबू राम निषाद ने कहा अगर ताला बंद कर रखना है महाविद्यालय में तो शिक्षा ही देश में बंद कर दो ये तो शिक्षा छीनने का काम है कोई सुनवाई ही नही गरीब बच्चो की जबकि देवेश मोनू ने कहा छात्र छात्राओं को जो दलित परिवार से आते है उन्हे शिक्षक जाती सूचक शब्द कह के भागा देते है की यह गरीब दलीतो को नही प्रवेश मिलेगा ये दलितों के साथ अन्याय है वही मौजूद यश राज गुप्ता जी ने कहा हम लोग दो हफ्ते से लगातार आंदोलन कर रहे पर कोई नही सुनता हमारी कुलपति जी भी नही और राज्यपाल महोदया तक को ज्ञापन खून से भेज चुके कोई दर्द नही समझता गरीबों का दूसरी तरफ छात्र नेता शैलेंद्र कुमार ने कहा महाविद्यालय के शिक्षक अब बच्चो के साथ गलत व्यवहार करते है और गुमराह कर रहे है ये सब प्राइवेट महाविद्यालय से मिले जुले है और यहां की सीट चाहते ही न बढ़े महाविद्यालय के कार्यभार रुकवाने वालो में छात्र *प्रिंस यादव,शिवा शुक्ला,जय सिंह,रचित गौसौमी ,दिवयांशु द्रिवेदी,विक्की यादव,रुद्र यादव ,आदर्श,शिवानी, प्रिया आदि छात्र रहे वही इनके साथ दुर्व्यवहार होने पे परिसर पहुंचे छात्र नेताओं में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र नेता लव सिन्हा, उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राज गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्य बाबूराम निषाद, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा से देवेश कुमार मोनू,भूपेंद्र यादव, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल ,सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.