समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर एक दिल दहलाने वाली घटना शनिवार को हुई। स्कूल जाने के लिए घर से निकली 6 बच्चयों को एक बेकाबू मिनी ट्रक ने कुचल दिया। सभी बच्चियां सड़क किनारे खड़ी थी। इस सड़क हादसे में दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन बच्चियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक बच्ची ने सड़क किनारे पानी के गड्ढ़े में कूदकर अपनी जान बचाई। बताया गया है कि सभी बच्चियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवका टोला में पढ़ने जा रही थी। दो मृतक बच्चियों की पहचान फतेहपुर वार्ड आठ के राजेश कुमार की दस वर्षीय बेटी कृतिका मौसम और ब्रह्रमदेव सिंह की 10 वर्षीय बेटी स्वाति प्रिया के रूप में की गई है।
तेज रफ्तार ट्रक मुसरीघरारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े बच्चियों को कुचलते हुए सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गया। भागने के दौरान ट्रक ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। नाराज लोगों ने एनएच-28 को भी जाम किये रखा। हादसे में घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए पुलिस काफी चौकस है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।