ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। नरैनी तहसील के सुखारी पुरवा अंश नौगवां के ग्रामीणों द्वारा पक्की सड़क बनवाये जाने की मांग को लेकर गांव के लोग अशोक लाट में चौथे दिन भी अनशन जारी रखा आज अशोक लाट में अपर जिलाधिकारी राजस्व राजेश कुमार अशोक लाट आये और ग्रामीणो के साथ वार्ता हुई सुखारी पुरवा की सड़क बनवाये जाने के लिए उन्होंने ने बताया है कि हमने स्टीमेट 3 कऱोड 5 0 लाख शासन को 11/09/2024 को भेजे हैं। और जो वन विभाग की जमींन पड़ती है। बदले में ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर वन विभाग को जमीन दे दी गई हैं। जल्द ही आप की रोड बन जायेगी आप अनशन खत्म कर दीजिए ये आश्वासन अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा ग्रामीणो को दी गई है। लेकिन इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं है ग्रामीण उन्होंने कहा कि 5 साल से हमे आश्वासन ही दिया जा रहा है। इससे पहले भी शासन के स्वीकृत के लिए दिया गया था। फिर भी रोड आज तक नहीं बनी , जबतक हमको संबंधित अधिकारियों के द्वारा लिखित में रोड बनाये जाने का कोई प्रमाण लिखित पत्र नहीं मिलेगा तब तक अनशन कारियों के द्वारा अनशन नहीं खत्म होगा। इस मौके पर शालिनी सिंह पटेल समाजसेविका, लवलेश पटेल, योगेन्द्र सिंह, आशीष , रामनारायण,पिंटू , सुरेश, रामबाबू, रामनरेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।