डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

 

किशनगंज में रविवार को एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई.  बता दें कि यह ट्रेन किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी. किशनगंज में डीएमयू ट्रेन में आग लग गई. आग लगने से रेल यात्री परेशान हो गए. ट्रेन करीब दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर किशनगंज स्टेशन से खुली थी. शहर के तेघरिया रेल फाटक के निकट इस ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन में यात्री भरी हुई थी. इंजन के ऊपर धुआं उठता देखकर लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगा दिया. आग लगने की सूचना जैसे ही रेल प्रशासन को मिली मौके पर रेल कर्मी पहुंच कर आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए.

 

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. ट्रेन किशनगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी तभी इंजन से धुआं उठता देख इसकी सूचना यात्रियों ने रेल अधिकारी को दी. हालांकि इस आग लगी की घटना में अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एसएसबी के जवान भी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. किशनगंज गौहाटी अप लाइन पर फिलहाल ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रुक गया है. इससे इस रूट के पैसेंजरों की परेशानी बढ़ गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.