तुर्रीनाला में पुल व सिंधनकला में इंटर कॉलेज बनवाने की मांग को लेकर जनता ने किया जल सत्याग्रह

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जसपुरा क्षेत्र के सिंधन कलां में गांव व क्षेत्र की अक्रोशित जनता ने जल सत्याग्रह किया और तुर्री नाले में ऊंचा पुल और सिंधन कलां में एक राजकीय इंटर कॉलेज की मांग की गई और ये आन्दोलन अब उग्र हो रहा है जनता बहुत अक्रोशित है क्योंकि जनप्रतिनिधियों ने इतना बड़ा धोखा दिया है हर बार झूठ बोलकर वोट लेती रही लेकिन यहां की मुख्य समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया इतनी बड़ी गंभीर समस्या को नजरंदाज किया गया है चाहे जिसकी सरकार रही हो। आने वाले समय मे ये आन्दोलन धीरे धीरे उग्र रूप धारण कर रहा है। कितना शर्मनाक है और दुर्भाग्य इतनी गंभीर समस्या को जनप्रतिनिधि रुचि नहीं दिखा रहे।

अभी सिधन कला न्याय पंचायत से जुड़े सभी गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए ज्ञापन में अपनी मांगों को हल कराने के लिए शासन/,प्रशासन को 30 दिन का समय दिया है अगर 30 दिन के अंदर इन दोनो मांगों पर गंभीरता से पहल नही होती तो क्षेत्र के लोग धरना/प्रदर्शन आंदोलन को बाध्य होंगे ! जल सत्याग्रह में क्षेत्र के किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले; नरोत्तमदास जी महाराज;
विजयपाल सिंह चौहान; भूरा तिवारी; वीरू सेंगर; अरुण सिंह चंदेल; दीपक यादव; रामलख्न सेंगर;मातादीन प्रजापति;राजेश वर्मा;शुभम सिंह; नन्ना पाल;पिंटू सिंह;जय सिंह; झुल्लू सिंह; गंगाप्रसाद वर्मा;रामचरण सिंह मास्टर;बबलू सिंह;साकेत वर्मा;गोरेलाल पाल;मोहन सिंह; विनय सिंह सहित सैकड़ों सिंधन वासी रपटा स्थल में जल सत्याग्रह में शामिल रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.