ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी नरैनी ,बांदा। दो दिन पहले अज्ञात वाहन द्वारा एक का वंश को टक्कर मार दी इससे वह घायल हो गया था उसका इलाज कराया गया और ग्राम प्रधान ग्राम सचिव एवं खंड विकास अधिकारी नरैनी को उसकी जानकारी दी गई थी इस घायल गोवंश को किसी स्वच्छ स्थान पर संरक्षित कर दिया जाए लेकिन यह बेजुबान गोवंश अपने जिम्मेदारों की लापरवाही से इसी रोड पर भूख और प्यार से तड़प तड़प कर आज गोवंश ने दम तोड़ दिया और मृत गोवंश को उस जगह से उठाकर रोड के किनारे लावारिस छोड़ दिया गया जिसे कौवे कुत्ते नोच रहे हैं आज जब गौरक्षा समिति के सोनू करवरिया मृत गौवंश के पड़े वाले स्थान पर पहुंचे तो वहीं पर खड़े होकर नागवारा ग्राम प्रधान से फोन के द्वारा बात किया जिसमें वह झूठ बोला की वहां से हटाकर गौवंश को दफन कर दिया गया लेकिन वह गौवंश अभी भी उसी स्थान पर पड़ा हुआ है इस तरह की लापरवाही के कारण सरकार की छवि को बराबर धूमिल किया जा रहा है और गौवंश के प्रति कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है।