ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। सोमवार 16 सितंबर को कचहरी परिसर में बुंदेलखंड प्रथक राज्य निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे सभी संगठनों के प्रमुख, अध्यक्षो की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड अलग राज्य किए जाने की मांग की गई जिसके लिए बुंदेलखंड प्रथक राज्य आंदोलन की मांग करने वाले सभी संगठनों को एक जुट करने का सार्थक प्रयास किया गया जो कि सफल भी रहा सभी संगठनों के अध्यक्षो ने एक स्वर में बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिए संघर्ष करने की बात कही जिसमे नौ सदस्यीय कमेटी राज्य निर्माण की आगे की रणनीति तैयार करेंगे जिसमे प्रमुख संगठन निम्न है( 1 )बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र दुबे जी( 2 )बुंदेलखंड जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सुशील द्विवेदी जी राष्ट्रीय महामंत्री राकेश यादव जी,(3) बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय जी, प्रमुख डाल चंद्र जी,( 4)बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव जी, (5) बुंदेली सेना के अध्यक्ष भानू मिश्र जी (6)भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी जी, (7 )अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी कल्याण परिसद के प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी जी हड़हा, मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश जी (8) अधिवक्ता परिसद से सदस्य कृष्ण दत्त मिश्रा जी,शिवदयाल पटेल जी, अवधेश गुप्ता जी पूर्व अध्यक्ष बार संघ बाँदा( 9 )आ भा कल्याण महा परिषद से लल्लू जी एड आदि सैकड़ो की संख्या में बुंदेलखंड राज्य निर्माण की चाह रखने वाले युवा साथी ,छात्र, बुजुर्ग उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर में बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग की और आगे की रणनीति तैयार की जिसमे प्रमुख तौर पर 1. बुंदेला रेजिमेंट की मांग,2. बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले में एक विश्यविद्यालय की मांग की गई, 3 .बुंदेलखंड क्षेत्र से नौजवानों का पलायन रोका जाए, 4. बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक कॉरिडोर बनाया जाए, 5. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे टोल टैक्स फ्री किया आदि प्रमुख मांग रही