पंजाब में एक पिता ने अपनी बेटी को मोबाइल देखने के कारण इतना पीटा कि उसका हाथ ही टूट गया। मामला पंजाब के अबोहर में कमाइयांवाली ढाणी का है। यहां रविवार की रात को सुरेंद्र कुमार काम से घर लौटा। उसका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एक गांव का रहने वाला है, लेकिन सालों से वह अबोहर में रहकर नौकरी कर रहा है। सुरेंद्र की पत्नी खुशबू ने बताया कि रविवार को जब सुरेंद्र घर आया तो उसकी बेटियों आरती और छोटी बेटी पूजा ने उसके हाथ से मोबाइल फोन ले लिया।
सुरेंद्र आकर अपने घर के काम में लग गया, और उसकी बेटियां मोबाइल के लिए झगड़ती रहीं। जब वे दोनों काफी हल्ला कर रही थीं, तो सुरेंद्र को गुस्सा आ गया। उसने बड़ी बेटी आरती को पीटना शुरू कर दिया। जब आरती ज्यादा रो रही थी तो सुरेंद्र को और गुस्सा आया। उसने 10 साल की बेटी आरती को उठाकर पटकना शुरू कर दिया। उसने आरती को 2-3 बार उठाकर जमीन पर पटका। इससे आरती के चेहरे पर चोट लगी। साथ ही बाजू टूट गई। ज्यादा पिटता देख खुशबू खुद जब बच्ची को बचाने पहुंची तो सुरेंद्र ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। सुरेंद्र ने खुशबू को लातें मारीं।
इसके बाद वह घर से कहीं निकल गया। रोती और घायल लड़की को लेकर खुशबू सरकारी अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर ने बताया कि आरती की बाजू टूट गई है। इसके बाद वहीं आरती का इलाज शुरू हुआ। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को आश्वासन दिया कि उसके पति पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, महिला ने कोई भी कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया।
महिला का कहना था कि खिलाने-पिलाने वाला ही जेल चला गया तो हम जीएंगे कैसे? खुशबू ने कहा कि वह बस इतना चाहती है कि उसका पति दोबारा उस पर हाथ न उठाए। साथ ही उसने यह भी बताया कि पति द्वारा मारपीट की यह पहली घटना है। हो सकता है कि काम से परेशान होकर आया हो तो वहां का गुस्सा यहां आकर निकाल दिया।