यूपी के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बरसेंगे बादल

फतेहपुर-यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया कि गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बरसात हो सकती है। आने वाले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।वाराणसी में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। मंगलवार की बात करें तो शाम को कानपुर और उन्नाव में धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई। 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कन्नौज सबसे गर्म रहा। जिन में बारिश का अलर्ट है। उनमें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में शामिल है।इस बार मार्च महीना सबसे गर्म रहा। इसकी वजह से यह पिछले साल जून के बाद से लगातार 10वां महीना है, जब तापमान ने नया रिकॉर्ड बनाया है। ये औसतन 1.5 डिग्री को पार कर गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.