इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती में लुटी युवती

 

प्रयागराज के सिविल लाइंस में गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली की 11वीं की छात्रा काे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए छात्रा से दोस्ती की। इसके बाद छात्रा की कई फोटो, वीडियो बना लिए। लगातार वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। कभी 20 हजार रुपए तो कभी सोने के गहने मंगा लेता था। छात्रा डर की वजह से अपनी मां तक के गहने उसे दे आई।

छात्रा ने रुपए देने से इनकार किया तो युवक ने उसकी सहेलियों को तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी। इससे छात्रा और डरने लगी। फेक आईडी के जरिए वह लगातार फोटो भेज रुपये मंगाता रहा। छात्रा ने पूरा मामला घरवालों को बताया तो पिता ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब पुलिस जांच कर रही है। छात्रा शहर खुल्दाबाद के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके पिता प्राइवेट नौकरी करती हैं। छात्रा और उस युवक के बीच एक साल से दोस्ती थी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दोनों ने मिलना जुलना शुरू कर दिया। युवक छात्रा को बहका कर रुपये मंगाने लगा। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि न्यू कैंट का रहने वाला माहिर गौडियाल ब्लैकमेल कर रहा है। पहले उसने दोस्ती की फिर बहाने से उसकी तस्वीरें उतार लीं। अब वह रुपये, गहने वसूल रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस पूछताछ करने पहुंची तो वह घर में नहीं मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.