ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 09 से 20 सितम्बर तक चलने वाले 10 दिवसीय एक्टिव केस फाइन्डिग अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय दुरेकी बांदा में क्षय रोग की सक्रीनिंग हेतु क्षय रोग सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित छात्र छात्राओं को क्षय रोग के लक्षण जाचं इलाज व बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला ने 430 छात्र/छात्रायें उपस्थित रही एंव विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुषमा सागर एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। जिला क्षय रोग उन्मूलन केन्द्र बांदा से जिला पीपीएम समन्वयक श्री गनेश प्रसाद तथा एसटीएस श्री अशरफ हयात हाशमी, एसटीएलएस राजेश यादव, टीबीएचवी अनिल यादव आदि उपस्थित रहे। जिला पीपीएम समन्वयक द्वारा उपस्थित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं से अनुरोध किया गया कि क्षय रोग के लक्षण दो हपते से खांसी आना बलगम आना, बुखार आना, वजन कम होना, भूख न लगना आदि लक्षण होने पर सम्बन्धित व्यक्ति अपने बलगम निःशुल जांच कराये तथा मुफ्त इलाज करायें। एवं टीबी० का इलाज शुरू होने पर मरीज के खाते में 500रू0 प्रति माह इलाज समाप्ति तक बीबीटी के माध्यम से खाते में भेजे जाते है। आदि जानकारी दी गई।