आमरण अनशन भूख हड़ताल के पांचवे दिन जनसेवक के साथ उमड़ा जनसैलाब,जल्द सुनवाई न होने पर होगा बड़ा आन्दोलन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बबेरू, बांदा। बबेरू तहसील के बिसंडा ब्लॉक के ग्राम भदेहदू गांव में समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने गांव गांव तोड़े गए सीसी खडंजा व अन्य मार्गों की दुरुस्तकरण रिस्टोर मानक अनुसार करवाने के लिए लगभग 2 वर्षों से लगातार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों व मुख्यमंत्री जी को लिखित पत्र देकर अवगत करा रहे थे हाल ही में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व राज्य मंत्री रामकेश निषाद जी जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक के साथ साथ गांव का दौरा किया था उसी क्रम में समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक मंत्रियों से मुलाकात कर गांव के तोड़े गए मार्गों की हकीकत बताई और लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया उसके पूर्व माननीय सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी बांदा को भी घटिया निर्माण एवं शासन की मनसन रूप कार्य न करने के लिए शिकायत पत्र समाजसेवी ने किया था जिस पर तत्काल सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जिला अधिकारी बांदा को पत्र लिखते हुए कहा था कि जिन-जिन गांवों में संस्था के द्वारा घटिया निर्माण किया गया उसकी जांच कराकर शासन की मनसा अनुरूप मानक के अनुसार सीसी खड़ंजा निर्माण कराया जाए इस बात से खुन्नस खाकर जल जीवन मिशन के अधिकारी कर्मचारी एवं संस्था के लोग षड्यंत्र करके इंजीनियर स्माइल खान की मौजूदगी में दिनांक 14.9.24 को समय लगभग 11 बजे पीसी पटेल जनसेवक को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया गया जिस पर पीसी पटेल के कमर एवं रीड में आई है अंदरूनी चोटे लेकिन मौके में ग्रामीण मौजूद रहे तो समाजसेवी को हांथ पकड़ कर खींच लिया जिससे जान बचायी गई उसी दिन समाजसेवी व ग्रामीणों ने माननीय जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय उच्च अधिकारियों व जिला प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन 5 दिन बीतने को है कोई कार्रवाई नहीं हुई तभी समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने एलआईयू विभाग को सूचित करते हुए समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक आमरण अनशन भूख हड़ताल पर उनके साथ सैकड़ो ग्रामीण बैठ गए आज आमरण अनशन भूख हड़ताल का पांचवा दिन है अभी तक अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी किसी जनप्रतिनिधि ने भी अनशन कारियों की सुध नहीं ली बल्कि उल्टा एलएनटी विभाग व संस्था के लोगों ने षड्यंत्र रच करके बबेरु कोतवाली में समाजसेवी पीसी पटेल के ऊपर तमाम गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है उस प्रार्थना पत्र को संबंधित उपनिरीक्षक राधेश्याम मिश्र व कांस्टेबल विवेकानंद अनशन स्थल पर आकर के बताया कि आपके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है तभी समाजसेवी व अन्य अनशनकारियों ने कहा कि हमको चाहें जहां ले चलिए पुलिस ने यहां की स्थिति देख सत्य में विभागीय एलएनटी को दोषी और ठेकेदार के द्वारा षड्यंत्र रचित पाया और पुलिस ने आश्वासन दिया कि हम जा रहे हैं अपने बड़े उच्च अधिकारियों को बताएंगे कि आधारहीन तत्वहीन शिकायत की गई है जबकि सत्य में गांव की रास्ताओं को जगह-जगह से तोड़ा गया है हर जगह जल भराव है और बनाया नहीं जा रहा आज समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक पांचवा दिन आमरण अनशन पर सैकड़ो लोगों के साथ बैठे हैं यदि जल्द सुनवाई नहीं होती तो अगला कदम बड़ा जेल भरो आंदोलन रूप ले सकता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साजिश रच समाजसेवी की हत्या कराई जा रही हैं न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी इस मौके पर कई सैकड़ा लोग समर्थन में बैठे हैं आमरण अनशन के पांचवें दिन की पूर्व संध्या पर जल जीवन मिशन एवं एलएनटी विभाग के अवर अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता प्रोजेक्टमैनेजर टेक्निकल टीम आदि अनशन स्थल गांव पहुंच खाना पूर्ति करने के लिए बहुत दबाव बनाने का प्रयास करते रहे लेकिन हम अनशन कारियों ने साफ़ शब्दों में निवदेन के साथ कहा कि जब तक समित गठित कर जांच नहीं होगी तब तक आमरण अनशन भूख हड़ताल जारी रहेगा।

 

इस मौके पर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक, चमेली, रामकली कमला सरिता काली विनोद राम सखी अभिलाष सुमन राजरानी शांति सुनैना सुलोचन चमेली चंदनिया सुखरानिया भगवानदास गांव दिन त्यागी जी भानु रामेश्वर नेताजी राम भवन गणेश तीन रामेश्वर लालू प्रसाद सीताराम राम सिया धीरेन अर्जुन सिंह राघव अभिलाष प्रमोद अजय सभाजीत , अमर राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, कौशल, विनोद , रामगोपाल, संतराम, छोटा , धीरेंद्र सिंह, राहुल, विकास, जयनारायण, उमेस, रणजीत, बुद्धविलाश, के के पटेल, ओमप्रकाश, रोहित, सुरेंद्र, सुनील, स्यामसिंह, रघुराज, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.