गीडा थाना क्षेत्र के बरहुआ के पास बुधवार सुबह एक सिरफिरे ने शादी से इनकार करने पर स्नातक की एक छात्रा को कार से रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार भी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिससे कार चालक घायल हो गया। उसे पुलिस की निगरानी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के बरहुआ की रहने वाली अंकिता यादव पुत्री शिवशंकर शहर के गंगोत्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। तीन दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को कॉलेज जाने के लिए सुबह करीब दस बजे सड़क किनारे बंधे के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान सहजनवां से गोरखपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अंकिता को रौंदते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह देख आसपास के लोग दौड़े और छात्रा के पास पहुंचे लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उधर, टक्कर के बाद कार के भी परखचे उड़ गए थे, लेकिन चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी थी। आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने पहले उसे जिला अस्पताल पहुंचाया पर बाद में मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उसकी पहचान कुशीनगर जिले के हाटा थाना के गणेशपुर गांव के प्रिंस यादव के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कार चालक को भी चोट आई है। उसे पुलिस की निगरानी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। परिजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ पूरे प्रकरण की खुद मानीटरिंग कर रहे हैं।