आखिर छठवें दिन भूख हड़ताल करने पर भदेहदू गांव की जनता जनार्दन को मिली बड़ी सफलता

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बबेरु , बांदा । बबेरू तहसील के ग्राम भदेहदू से लगातार छह दिनो से आमरण अनशन का मामला प्रकाश रहा है जहां जल जीवन मिशन एवं एलएनटी विभाग द्वारा पाइप लाइन डालने को गांव गांव खोदी गई मार्गो को मानक अनुसार पुनः निर्माण को लेकर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक दर्जनों गांव के लोगों के साथ ब्लॉक तहसील जिला प्रशासन एवं माननीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाते रहे किंतु संबन्धित बिभागीय अधिकारियों की मनमानी से जगह जगह मार्गो को खोद कर फेंक दिया है लेकिन निर्माण न करने से आजिज मजबूर हो कर दिनांक 14 सितंबर से सैकड़ो ग्रामीण के साथ आमरण अनशन भूख हड़ताल पर ग्राम भदेहदू में ही बैठ गए लेकिन जनप्रतिनिधि एवं जिलाप्रशासन अनशन कारियों को आजमाता रहा आज दोपहर अनशन में लगातार बैठे श्री रामेश्वर उर्फ सीताराम बाबा जी की तबियत गम्भीर हो गई तभी बांदा चित्रकूट की माननीय सांसद महोदया कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल अनशन कारियो के बीच आई और जिलाधिकारी बांदा एवं पुलिस अधीक्षक बांदा को अनशन कारियो की हालत गंभीर होने की जानकारी दी तभी नायब तहसीलदार बबेरू उपजिलाधिकारी बबेरु पुलिस प्रशासन सहित संबन्धित टेक्निकल टीम मौके पर आकर स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण में कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा लीपापोती किए जाने एवं जनसमस्याओं की आवाज उठाने वाले समाजसेवी पर पीसी पटेल जनसेवक के उपर ट्रेक्टर से कुचलने वालों की खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाकर 2 दिनों में जांच कर संस्था में जल जीवन मिशन के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन देकर आमरण अनशन खत्म करवाया क्षेत्रीय समाजसेवियो व अनशनकारी ग्रामीणों ने साफ शब्दों में अधिकारियों से कहा की यदि 2 दिनों में संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जाएगी तो मजबूरन हम क्षेत्रवासियों राष्ट्रीय राजमार्ग अतर्रा फतेहपुर के ग्राम साथी में रोड चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की होगी।

इस मौके पर हजारों ग्रामीण सहित क्षेत्रवासी किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.