ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। खपटिहाकला के सेक्टर नं . 3848 से भुइयांरानी तालाब तक मिट्टी डलवाने व रोड बनवाने की डीएम से ग्रामीणों ने मांग की है बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बांदा पहुंचकर खपटिहाकला के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया है कि ग्राम खप्टिहाकला तहसील पैलानी जिला-बाँदा के ग्रामीण लगभग 50 परिवार डेरा डाले हुये अपने अपने खेतों पर कई वर्षों से रह रहे हैं और बरसात के समय रोड न होने की वजह से बच्चे स्कूल जाते हैं, लेकिन रोज स्कूल नहीं जा पाते यदि कोई बीमार हो जाता है, तो उसको चारपाई में लादकर इलाज के लिए ले जाना पड़ता है। क्योंकि वहाँ पर एम्बुलेंस आदि नहीं पहुँच पाती है। इसी वजह से पिछले 2-3 वर्षों में समय से इलाज न हो पाने के कारण कई लोगों की मृत्यु चुकी है। पिछले वर्ष दिनांक- 18.09.2023 को आपके यहाँ अतिक्रमण हटाने व रोड निर्माण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया था जिसमें जिलाधिकारी के आदेश से लगभग 500 मीटर रोड में मिट्टी डाली गयी व थोड़ा-बहुत लाल मिट्टी व गिट्टी डाली गयी, जबकि 1500 मीटर में मिट्टी डालना व निर्माण शेष है, जो कि ग्राम प्रधान के अन्तर्गत कार्य हुआ है। रोड इतना सकरा है कि दूसरा वाहन वहाँ से निकल नहीं सकता है। जिस कारण निर्माण आधा अधूरा है ,और ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर संतोषजनक उत्तर नही मिला। पुनः दिनांक- 21.06.2024 को जिलाधिकारी को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था ।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वर्तमान समय में अभी
• किसानों के खेत खाली हैं। जिससे आसानी से मिट्टी मिल जायेगी और रोड निर्माण करने में आसानी होगी।
उक्त समस्या को देखते हुये जल्द से जल्द मिट्टी का कार्य व रोड निर्माण करवाया जाये।