ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बाँदा। जनपद में योगी सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाला यदि कोई स्थान व जिम्मेदार है तो वह जिला अस्पताल में मौजूद ओपीडी के डॉ है जो अपनी मनमानी करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। जिला अस्पताल में एक रुपये के पर्चे में मरीज का इलाज कर दवा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है परंतु कमिशन के चलते डॉ प्रतिदिन मरीज को बाहरी दवा कमीशन बाज़ी के चक्कर में लिख देते।कई बार जिम्मेदारो ने बयान बाज़ी में कार्यवाही की बात कही पर आज तक किसी भी डॉ पर कठोर कार्यवाही से ओपीडी के डॉ के हौसले बुलंद हैं। आज जिला अस्पताल के ओपीडी कछ में बैठने वाले डॉ सुहैल अरशद ने महोबा जनपद से राजबहादुर वर्मा नामक व्यक्ति को900 रू की बाहरी दवा लिख दिया मरीज ने बताया कि वह एक माह से बुखार, खांसी, उल्टी से पीड़ित हैं पिछले बार डॉ सुहैल ने 1500 रू की दवा लिखी थी कोई आराम नहीं मिला था।डॉ साहब कहते हैं बाहरी दवा से आराम मिल जाएगा । जानकारी के अनुसार डॉ सुहेल अरशद को एनआरसी विभाग में तैनात किया गया है परंतु सिस्टम के खेल में सब फेल कर ओपीडी में डॉ सुहैल अरशद को 7 नम्बर कमरा एलार्ट कर दिया गया है। आखिर ऐसे डॉ पर कब कार्यवाही होगी ।जिससे कि गरीबी बेसहारा मजबूर लोगो का उपचार हो सके न कि शोषण।