मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ न्यूज़ वाणी नरैनी , बांदा। शुक्रवार 20 सितंबर को सुबह लगभग 7:00 बजे उप जिलाधिकारी नरैनी सत्यप्रकाश द्वारा तहसील परिसर के पास बने हुए दोनों शौचालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें एक शौचालय तो सही तरीके से संचालित पाया गया किन्तु दूसरा शौचालय बंद पाया गया जिसमें ताला लगा हुआ पाया गया तथा इस शौचालय में वहाँ के केयर टेकर द्वारा दुकानदारों से किराया वसूलते हुये रखी गयी दुकानों द्वारा अतिक्रमण बना हुआ था जिससे इसे संचालित करने में केयर टेकर द्वारा लापरवाही बरतने का सिलसिला जारी था जिसके सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत को अवगत कराते हुए 1 दिन का समय देते हुए तत्काल उन्हें वहां से हटाने का आदेश दिया और बंद पड़े शौचालय को सुचारू रूप से संचालित करने की केयर टेकर को सख्त हिदायत दी इसके साथ साथ उन्होंने नगर नरैनी में अतर्रा रोड पर बने हुए बंम्बा तालाब का भी निरीक्षण किया जिसमें साफ सफाई का विशेष ध्यान को रखते हुए नगर पंचायत नरैनी के कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिये।आपको बतादें की यह तालाब पूर्व मेंआम लोगों के लिए एक पार्क के रुप में विकसित किया गया था जहां पर सुबह शाम आम जनता शुद्ध वातावरण का आनंद के लिए पहुंचती है यहां पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है जिसे 2 दिन केअंदर हटाने का आदेश उपजिलाधिकारी द्वारा दिया गया! तथा यहाँ पर अतिक्रमण अथवा गंदगी होने पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए इसे स्वच्छ रखते हुये प्राथमिकता के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छताअभियान को सफल किया जाएगा।