मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ न्यूज़ वाणी बांदा। पंडित जवाहर लाल नेहरू की सीट बढ़ोत्तरी हेतु एवं रिक्त सीटों में निर्धन छात्रों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, परन्तु जब
महाविद्यालय प्रवेश लेने गये तो प्रचार्य द्वारा बोला गया कि महाविद्यालय में सीटे
रिक्त नही है। जबकि महाविद्यालय द्वारा प्रवेश हेतु प्रथम एवं दूसरी मेरिट लिस्ट में
कुछ मात्र ही एडमिशन हुए थे, उसके बाद प्रचार्य द्वारा पहले आओ पहले की
नितियों से रिक्त सीटों पर प्रवेश लेना चालू किया जिससे तीसरे मेरिट लिस्ट भी
नही निकाली और बड़ी संख्या में गरीब किसान मजदूर एवं दलित परिवार से आने
वाले होनहार छात्रों को आरक्षण से वंचित कर दिया व 40 प्रतिशत अंक वाले इनके
खास लोगों के प्रवेश हो गये और निर्धन छात्र-छात्रायें प्रवेश से अभी भी वंचित है।
जिससे परेशान हो कर सभी छात्र दिनांक 19 सितम्बर 2024 से अशोक लाट के निचे क्रमिक अनशन में बैठे हैं, छात्रों की मांग है कि कॉलेज में सीट की में बढ़ोतरी की जाए,
साथ ही डेट बढ़ाई जाए जिससे कि प्रवेश से वंचित छात्रों को प्रवेश मिल सके ।