तुर्रीनाला में पुल बनवाने की मांग पर धमकाने का आरोप

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। सिंधन कलां की मुख्य समस्या की मांग को लेकर हमारे जनप्रतिनिधियो को संदेश है कि की ये किसी भी नेता या जनप्रतिनिधि का विरोध नहीं है ये पूरे 7 8 गांवो की गम्भीर समस्या है ये सबकी मांग है इसमें किसी भी पार्टी या नेता का कोई विरोध नहीं है कोई भी सरकार आई हो किसी ने नही ध्यान दिया हर पार्टी के नेताओ ने केवल और केवल झूठ बोलकर धोखा दिया है इस गांव और क्षेत्र की जनता का एक दो महीने से लगातार तुर्री नाले पुल मे पानी भरा हुआ है अभी भी आवागमन बाधित है कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान न देकर जो लोग इसकी मांग कर रहे हैं उनको धमकाया जा रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है तुर्री नाला में पुल की मांग अब और तेज होगी बाकी किसी की धमकियों से अब ग्राम वासियों को कोई डर नहीं है सबसे ज्यादा वोट भाजपा को ही मिला है इस गांव से हर चुनाव में फिर भी ऐसा सौतेला व्यवहार बहुत ही शर्मनाक है!

किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले को भी भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा फोन किया गया और धमकी दी गई कि इस मुद्दे को न उठाओ नहीं तो अंजाम बुरा होगा !यही धमकी सिंधन कला के कई लोगो को दी गई है आखिर जनता अपनी समस्याओं की आवाज न उठाए ये कैसा न्याय है ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.