24 तक बिजली, पानी और शौचालयों के इंतजाम के निर्देश

फतेहपुर:प्रशासन ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए आने वाली सुरक्षा बलों का ठहरने की व्यवस्था शुरू कर दी है। होमगार्ड समेत सभी सुरक्षा बलों के रुकने के लिए 74 प्रमुख माध्यमिक विद्यालय चिह्नित हुए हैं। इनमें 21 में सीआरपीएफ के जवान रुकेंगे। इन विद्यालयों को हर हालत में 24 अप्रैल तक बिजली, पानी के साथ पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सिविल पुलिस के लिए 23 और पीएसी के लिए पांच विद्यालय आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 25 विद्यालयों में बाहर से आने वाले होमगार्ड के जवान रुकेंगे। निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती कार्यालय से इन विद्यालयों की सूची डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। साथ निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित विद्यालयों में तय तिथि के पहले बिजली, पानी के साथ पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की व्यवस्था पूर्ण करा दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.