फतेहपुर- थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के रहने वाले राम किशोर पाल जोकि पीडीएम गठबंधन से प्रत्याशी घोषित हुए हैं, उनके पिता स्व-शिव पान पाल और माता स्व-राजरानी का देहांत हो चुका है। वह तीन भाई है, जिनमे बड़े भाई राम कृपाल पाल,इंद्रजीत पाल और सबसे छोटे राज किशोर पाल है।राज किशोर पाल ने बताया कि वह कानपुर जिले में बीएसएनएल विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। मेरा भतीजा धर्मेंद्र पाल ने राष्ट्रीय उदय पार्टी जॉइन किया था और जिलाध्यक्ष है। उसी से प्रभावित होकर 01,01,2020 में वीआरएस लेकर नौकरी छोड़ दिया और 28 जुलाई 2021 राष्ट्रीय उदय पार्टी जॉइन कर जिला महासचिव बन गया। उन्होंने बताया कि वह कक्षा 7 तक पढ़े हुए हैं और वर्तमान समय में खेती किसानी भी करता था। उनके दो बेटे कृष्ण कुमार पाल और राज कुमार पाल है। उन्होंने बताया कि जिले में सबसे अहम मुद्दा गाजीपुर कस्बे से ललौली कस्बे तक और गाज़ीपुर कस्बे से विजयीपुर तक कि जर्जर सड़क मार्ग को जीतने के बाद सबसे पहले बनावने का काम किया जायेगा। यह मार्ग करीब 35 सालों से जर्जर पड़ी है और यमुना कटरी क्षेत्र के गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग है।10 साल जिले में भाजपा की सांसद और केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रही साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रयास तक नही किया।उन्होंने कहा कि अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो जिले में शिक्षा को बढ़वा देने के लिए डिग्री कॉलेज खोला जायेगा। स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले ग्रामीणों क्षेत्र में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा बढ़ने का काम होगा। उन्होंने कहा कि जिले में पाल समाज की संख्या किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पीडीएम गठबंधन न होता तो भी वह चुनाव लड़ते क्योंकि राष्ट्रीय उदय पार्टी से पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया गया था।