ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी नरैनी , बांदा। गोसंरक्षण के नाम पर महज एक छलावा साबित हो रहा है जिसकी दिन प्रतिदिन परत दर परत पोल खुल रही है पर जिम्मेदार मूकदर्शक बनकर भ्रष्टाचारियों के चरन चुंबन कर रहे हैं वहीं सरकार के दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं।
हमेशा की भांति गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी द्वारा महुआ ब्लॉक द्वारा संचालित बहेरी और नौहाई ग्राम पंचायत की गौशालाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें नौहाइ गौशाला की स्थिति बहुत ही दयनीय है उस गौशाला में गौ वंशों को कैद करके भूख प्यास और दलदल में तड़प तड़प कर मरने को मजबूर किया जा रहा है क्योंकि यह बेजुबान गोवंश है यह अपनी पीड़ा किसी से बयां नहीं कर सकती हैं और गौशाला के जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं उनको उनकी पीड़ा नहीं दिखाई देती है वह अपने-अपने घरों और दफ्तरों में बैठकर केवल कागजों पर ही गौशाला संचालित कर रहे हैं और सरकार द्वारा दी जा रही जो भी बजट है उसको आपस में मिलकर बंदरबाट किया जा रहा है और हमारे जो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हैं उनके द्वारा गौ वंशों के प्रति इतनी लगन से योजनाएं कार्य और बजट का का ध्यान रखते हुए सभी का बराबर भुगतान भी किया जा रहा है लेकिन हमारे इन गौशालाओं में गोवंश भूख और प्यास तड़प रहे हैं इसी क्रम में महुआ ब्लॉक की बहेरी ग्राम पंचायत की गौशाला की स्थिति बहुत ही खराब मिली जो आप इस वीडियो में देख सकते हैं की किस प्रकार का वंश की कंकाल इस गौशाला के अंदर कमरे में पाया गया है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है और इन दोनों गौशालाओं पर जो पानी की चरही बनी हुई है उन पर जब से इस वर्ष गौ शाला संचालित हुई है तब से इनकी सफाई नहीं की गई है । इन चरहियों में कीड़े , काई और पत्थर भरे हुए हैं आखिर इन गौ वंश के साथ इतना बड़ा अत्याचार क्यों किया जा रहा है क्या इस पृथ्वी पर केवल मानव जाति का ही अधिकार है अन्य जीवों का कोई अधिकार नहीं है जितना अधिकार हम आप सबका है उतना ही इन गौ वंश का भी है और हमारे हिंदू धर्म में कहा गया है कि व्यक्ति की जब मौत नजदीक आती है तो कहा जाता है की गोदान कर दो क्योंकि उसकी आत्मा को वैतरणी गौ माता ही पार कराएगी। लेकिन इन गौ वंश की कौन वैतरणी पार कराएगी। अभी कुछ ही दिनों में ही गौ वंश के ऐसी दुर्दसा हो रहीं है तो आगे क्या होगा। गौ रक्षा समिति मांग करती है कि इन दोनों गौ शाला के ज़िम्मेदार पर कार्यवाही करें। अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसके जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। और इन दोनों गौशालाओं का लिखित शिकायती पत्र दिनांक 23/9/24 को आयुक्त महोदय चित्रकूट धाम मंडल को दिया गया है।इस निरीक्षण में नरैनी तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया, महुआ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष सोनू द्विवेदी तथा तहसील सह प्रभारी शशिकांत राजपूत उपस्थित रहे।