बिजली चोरी में पकड़े गए 71 लोग मुकदमा दर्ज

 

ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रतिदिन विद्युत चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा बराबर चेकिंग अभियान चला जारहा है जिसमें बाईपास बनाकर चोरी करते हुए एवं टेंपर्ड मीटर को लेकर दैनिक कार्रवाई की जा रही है ।
आपको बताते चलें इसी क्रम में 23.09.2024 को मुख्य अभियंता कानपुर ज़ोन द्वितीय संजय कुमार गुप्ता के विधुत चोरी रोको संकल्प के अनुपालन में अधीक्षण मनोज गौड़ एवं अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा एवम अधिशाषी अभियंता परीक्षण हकिम सिंह के निर्देशन में उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री के नेत्रत्व में विवेक कुमार सिंह एईएम , कौशलेंद्र एईएम , धनंजय एईएम , पीयूष मौर्य , आनंद पाल सिंह एसडीओ के साथ में फ्रेंड्स कॉलोनी प्रथम के संबंधित क्षेत्र गाँधी नगर, चौहान कॉलोनी में विधुत् चोरी रोकने हेतु सघन अभियान चलाया जिसमे कुल 82 लोगो पर कुल भार 175 केवी की विद्युत चोरी में कार्यवाही की गयी। इसमें 71 लोगो को विधुत चोरी 35 मीटर टेंपर एवं 36 मीटर बायपास करते हुए पकड़ा जिसमे सभी के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 में मुकदमा दर्ज किया गया । 11 उपभोक्तयो को धरेलू संयोजन से कॉमर्शियल उपयोग करते हुए पकड़ा गया जिनके विरुद्ध भा वि अ की धारा 126 में कार्यवाही की जा रही हैं।
टीम में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार राणा, विनोद यादव, राजकमल, वीरेंद्र कुमार, अमर कनौजिया, टीजी2 नवल किशोर, अनिल राठौर, पुस्पेंद्र, गोविंद संविदकर्मी ब्रह्मानंद, विनय, अर्जुन, दिव्यांश, प्रतीक, अश्वनी, सत्यवीर, मनोज, राजू, शनि आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.