आयुक्त ने विकास व कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बाँदा। आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण के साथ तथा शिकायतकर्ता से भी संपर्क करके गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं आनी चाहिए। साथ ही सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में भी विशेष ध्यान रखा जाए। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने अपने कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों तथा कानून और व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्डों के ईकेवाईसी जो अवशेष रह गए हैं उनका अभियान चलाकर पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सप्रेस-वे व सड़कों के किनारे गांव में काेई भी गौवंश विचरण करते नहीं मिलने चाहिए। इसके लिए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। आयुक्त ने जिला अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के चलते एक-एक अलग काउंटर पर्चा बनवाने व दवा वितरण के लिए खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों को ई आफिस किए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें। इसी प्रकार से आयुक्त ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्य घर योजना, किसान सम्मान निधि योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने साेलर लाइटों के जलने की चेकिंग कराए जाने विद्युत आपूर्ति निर्धारित अवधि के अनुसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास याेजना का लाभ भी पात्रों को दिलाने, नई सड़काें का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कर अक्टूबर माह में पूर्ण कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए और सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि सेतुओं का निर्माण गुणवत्ता के साथ कराएं। गौशालाओं का भी निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, जेएनआरएलएम तथा बीसी सखी योजना आदि योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी बाॅदा नगेन्द्र प्रताप, जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, जिलाधिकारी महोबा, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त यशवंत कुमार सिंह सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.