4 दिव्यांग बेटियां, मानसिक परेशानी, 5 मौतों के पीछे कई राज़

 

दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक पिता ने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली. घटना शुक्रवार को दिल्ली के रंगपुरी गांव की है, जहां एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को निकाला. चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थीं. डीसीपी रोहित मीना के मुताबिक, वसंत कुंज साउथ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

50 साल का हीरा लाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था. पत्नी की पहले मौत हो गई थी. परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और आठ साल की बेटी निधि थीं. चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थीं. वसंत कुंज स्थित स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल में कारपेंटर के तौर पर कार्यरत हीरा लाल पर बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी थी. शुक्रवार को हीरा लाल के फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई.

इस पर सड़क के दूसरी तरफ स्थित मकान के एक शख्स ने पुलिस को फोन कर बदबू आने की जानकारी दी. जब वसंत कुंज साउथ पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है. इस पर पुलिस ने मकान मालिक और अन्य लोगों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा तो अंदर से भीषण बदबू आनी शुरू हुई. जब पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया तो पहले कमरे के बेड पर हीरा लाल का शव पड़ा था. वहीं दूसरे कमरे में चारों बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े थे.

एफएसएल टीम को मौके से सबूत जमा करने के लिए बुलाया गया था. सूत्रों के अनुसार, परिवार ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है. पुलिस को इस बाबत सबूत भी मिले हैं. पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले हीरा लाल के बड़े भाई जोगिंदर को घटना की सूचना दे दी थी. हालांकि, पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है. एक घर से पांच लाशें मिलने के बाद इस घटना ने बुराड़ी सुसाइड केस की याद दिला दी. 1 जुलाई 2018 में बुराड़ी में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. एक ही परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड कर लिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.