चंद पैसों के लिए वोट बेचने वाले भगत सिंह की कुर्बानी को व्यर्थ करते है : प्रो छत्रपाल सिंह
हरियाणा/हिसार (गरिमा) : भगत सिंह ने इस देश को आजादी दिलवाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। उनकी कुर्बानियों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्ही के बलिदान की बदौलत हम लोकतंत्र को पा सके। ऐसे में यदि हम चांद रुपयों के लिए अपने वोट को बेच देते है तो हमसे बड़ा गद्दार कोई नहीं है। क्योंकि भगत सिंह में कभी नहीं सोचा होगा कि मेरे देश की जनता अपना स्वार्थों के लिए देश की आबरू को दाव पर लगा देगी। भगत सिंह की जयंती पर आज शनिवार को प्रो छत्रपाल सिंह ने उनकी कुर्बानियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और आम जन को शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा की अब वक्त है जब आप सही व्यक्ति को चुनकर अपने देश, प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकते हो। शनिवार को आम आदमी पार्टी से बरवाला के उम्मीदवार प्रो छत्रपाल सिंह ने ढाणी मिरदाद, ढाणी खान बहादुर और मिल गेट में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया। सभाओं में प्रो साहब को 36 बिरादरी का समर्थन मिला। गांव वासियों ने पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं के साथ प्रो साहब का स्वागत किया। प्रो साहब के भाषण से वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति भावुक हो गया और ये वादा किया कि वे पूरी ईमानदारी के साथ मतदान करेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार से पूर्व मंत्री इंदरवीर सिंह, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा विशेष रूप से मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त ढाणी मिरदाद में प्यारेलाल, सोमबीर सरपंच, गोलू, सुभाष, नफे सिंह विशेष तौर से उपस्थित रहे। ढाणी खान बहादुर में फतेह सिंह, देशराज, सतीश और लालचंद ने पगड़ी पहनाकर प्रो साहब को सम्मानित किया।