बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

फतेहपुर:लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण में फतेहपुर जिले में 20 मई को मतदान होना है। इसके लिए 85 प्रतिशत वोट पड़े और मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान एवं चुनाव का पर्व देश का गर्व इस के तहत मतदाता जागरूकता रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और स्वीप आइकॉन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान के लिए जागरूक किया गया और सभी नागरिकों, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने की अपील की गई।स्वीप आइकॉन अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सि- विजिल एप के बारे में भी जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मतदान के लिए मतदाताओं  मतदाता जागरूकता रैली में विवेक कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका गुप्ता, मनोराजन शर्मा सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.