मंडपम मैरिज हॉल में देवी पंडालों के समितियों के पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों ने की बैठक 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। मंडपम मैरिज हॉल में बांदा शहर में स्थापित समस्त देवी पंडालों के समितियों के अध्यक्ष महामंत्री और केंद्रीय समिति के सभी संरक्षक पदाधिकारी सदस्यों, शासन प्रशासन के अधिकारियोंके साथ एक विशेष बैठक की गई बैठक में प्रमुख रूप से सीओ सिटी राजीव सिंह जी सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला जी शहर कोतवाल पंकज सिंह जी विद्युत विभाग जल संस्थान एवं नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में प्रमुख रूप से सभी देवी पंडालों के आसपास या ऊपर हाई टेंशन लाइन से हाई टेंशन रोड लाइट ,सफाई एवं पंडालों के आसपास सुरक्षा एवं भारी वाहनों का प्रवेश विद्युत कटौती के मुद्दे प्रमुख रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता स् मि त के अध्यक्ष

अध्यक्ष अमित सेठ भोलू संचालन महामंत्री कल्लू राजपूत जी ने किया ll सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला जी ने कहा जोश में होश न खोए,ट्रॉली विमान पर अधिक लोग ना बैठे त्यौहार के अलावा पढ़ाई पर भी ध्यान दें

सीओ सिटी राजीव सिंह ने बताया पूरे नवरात्र एवं विसर्जन के समय पुलिस व्यवस्था रहेगी मूर्ति की ऊंचाई जो निश्चित है वही रखें। संरक्षक प्रभाकर चंदेल ने कहा सुबह 4:00 बजे से 6:00 तक जल आपूर्ति रोज की जाए इसमें व्यवधान न हो लाइट की उस समय कटौती न हो ड्रेस कोड का पालन करें पूर्व अध्यक्ष संरक्षक

राजकुमार राज जी ने कहा धार्मिक गीत ही बजाए एवं डीजे की आवाज कानों को सुनने लायक हो। दया शंकर चौहान ने कहा दूसरों की नकल ना करें उन्माद ना करें सभी लोग पीले या भगवा ड्रेस पहने संरक्षक

संतोष गुप्ता 1982 से निर्बाध रूप से यह परंपरा चली आ रही है चार मूर्ति से 400 तक यह आंकड़ा पहुंच गया पुलिस प्रशासन योगी सरकार में तुरंत गलत हरकतों पर अंकुश लगाने के लिए तैयार है।

संरक्षक प्रकाश साहू ने कहा इस पर्व पर बहनों माताओं बड़े सुबह एवं देर रात तक मंदिरों एवं मूर्ति पंडालून में दर्शन करने जाती हैं जिसको देखते हुए उनकी सुरक्षा का पूर्णता इंतजाम किया जाए संरक्षक पंडित रमेश त्रिपाठी जी ने शहर में प्रातः 4:00 से 10:00 तक एवं शाम के 6:00 से रात की 12:00 तक ई रिक्शा एवं भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाए ।

संजय काकोनिया ने कहाअबीर गुलाल दूसरों पर अनावश्यक न फेंके डीजेवाहन या विमान में दिक्कत आने पर साइड में लगाकर अन्य विमान को आगे बढ़ने दें।

विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासु ने संयुक्त रूप से सभी समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया।

प्रमुख संरक्षक राजकुमार शिवहरे जी ने सभी समस्याओं के लिए समय-समय पर बैठक अधिकारियों के साथ एवं पदाधिकारी के साथ करके इस आयोजन को सफल बनाने का आश्वासन दिया प्रसिद्ध भजन गायक

अभिषेक मिश्रा ने देवी गीत गाकर पंडाल को भक्ति में बना दिया इसके पश्चात अध्यक्ष अमित सेठ भोलू महामंत्री कल्लू राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। संरक्षक प्रभाकर सिंह चंदेल ने कहा की 9 दिन एवं विसर्जन के दिन जिस भी पंडाल में स्वच्छता अनुशासन देशभक्ति अच्छा संदेश देती हुई झांकियां को नवदुर्गा महोत्सव के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह एवं भजन संध्या में पुरस्कार दिया जाएगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदुम दुबे लालू बीके सिंह उत्तम सक्सेना जी डॉ दिनेश दीक्षित अशोक गुप्ता मनोज जैन वृंदावन वैश्य संतोष गुप्ता पीयूष गुप्ता अनिल गुप्ता सुनील सक्सेना जी सचिन चौरसिया नईमनेता पंकज रैकवार राकेश गुप्ता जी घनश्याम राजपूत जी आशीष गुप्ता जी डॉ रमाशंकर राजपूत जी राकेश राजपूत जी अवधेश गुप्ता जी शिवम चौरसिया जी छोटू धुरिया जी पन्नालाल धुरिया जी अभिषेक श्रीवास्तव जी अंशुल जैन जी राममिलन तिवारी जी योगेंद्र कुमार योगी जी नितिन गुप्ता जी दया शंकर चौहान जी विजय निगम जी कुलदीप नामदेव जी अजय निषाद जी प्रेम गुप्ता जी निर्भय गुप्ता जी सुशील अग्रवाल जी अनमोल जडिया जी श्रीमती वंदना गुप्ता जी आयुष त्रिपाठी जी पुष्पेंद्र दीक्षित जी अजय मिश्रा जी वीरेंद्र सक्सेना जी जगदीश साहू जी मणि शंकर रूपालिया जी विकास सविता जी आलोक प्रजापति जी यशवंत खंगार जी अविनाश निषाद जी सहि त भारी संख्या में सभी पंडालो के पदाधिकारी एवं केंद्रीय समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.