संदिग्ध हालात में बुजुर्ग दंपती झुलसे:गृहस्थी और बाइकें भी जलकर खाक हुई

कानपुर-बर्रा-3 केडीए मार्केट में रहने वाले रमेश मिश्रा (60) और उनकी पत्नी 55 वर्षीय राजेश्वरी घर में अकेले रहती हैं। मंगलवार भोर में दंपती के चीखने की आवाज सुन मकान मालिक और मोहल्ले के लोग बाहर निकले तो दंग रह गए। बुजुर्ग दंपति आग की लपटों के बीच फंसे हुए थे। मोहल्ले के लोगों ने बुजुर्ग दंपती को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद समर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान चंद कदम की दूरी पर मौजूद जनता नगर चौकी से पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से झुलसे दंपती को उर्सला में एडमिट कराया है। आग पूरे मकान में इस कदर फैल गई थी कि गृहस्थी के साथ ही बाहर गैलरी में खड़ी स्कूटी और बाइक भी पूरी तरह से जल गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया, आग को देखकर लग रहा है कि किसी ने बाहर से ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर घर में आग लगाई है। पुलिस ने मोहल्ले वालों के बयान दर्ज किया है। मोहल्ले में रहने वाली अन्नू नाम की महिला ने अपने पति राहुल मिश्रा पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। मौके पर एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। अन्नू और उसके पति राहुल के बीच विवाद चल रहा है। अन्नू और उसके पति राहुल के बीच भी विवाद चल रहा है। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.