गौशाला के अंदर कई दिनों से मृत पड़े गोवंश

 

-पशु डॉक्टर के द्वारा ग्राम प्रधान से मांगा जा रहा है 33% कमीशन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा।‌ ग्राम पंचायत बदौसा में संचालित अस्थाई गौशाला में दो गोवंश मृत मिले तथा एक गोवंश बीमार अवस्था में मिले

जहां पर गोवंश को अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोदा गया है वहां पर गोवंश को गड्ढे में फेंक दिया गया लेकिन ऊपर से मिट्टी नहीं डाली गई तो गोवंश को कुत्ते अपना भोजन बना रहे हैं

आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने अपनी टीम के साथ बदौसा में संचालित अस्थाई गौशाला में जाकर देखा कि गौशाला के हालात देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई यहां पर गोवंशों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गोवंशों को सिर्फ दिखावे के लिए गौशाला में रखा गया है और मौके में ग्राम प्रधान को बुलाया गया और उनसे पूछा गया कि यह गोवंश कब से मृत पड़े हुए हैं लेकिन ग्राम प्रधान ने बताया कि आज के हैं लेकिन उनके कर्मचारियों ने बताया कि कल के गोवंश मृत पड़े हुए हैं कोई उठाने वाला नहीं है

 

ग्राम प्रधान ने पशु डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाया कि पशु डॉक्टर गौशाला की डिमांड नहीं लगा रहा और कह रहा है कि अगर 33% मुझे कमीशन नहीं देते हो तो मैं आपकी डिमांड नहीं लगाऊंगा यह ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया आगे की कड़ी में बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाडांव में संचालित अस्थाई गौशाला में देखा गया कि गोवंश कीचड़ में फंसे हुए थे जिसको कर्मचारियों द्वारा पूछा गया कि यह हालात कैसे हैं उन्होंने बताया कि यहां जिम्मेदार अधिकारी कभी-कभी आते हैं और डॉक्टर भी कभी-कभी आते हैं एक गोवंश बीमार अवस्था में मिला इस मौके में उपस्थित शिव शंकर द्विवेदी महेंद्र सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.