ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी तिंदवारी,बांदा। तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैलानी द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में देखा गया की गौशाला के बाहर ताला लटका हुआ है अंदर कोई कर्मचारी नहीं है विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति के द्वारा
लगभग एक माह पहले भी देखा गया था की गौशाला में बाहर से ताला लटका हुआ था गोवंश कीचड़ में फंसे हुए थे लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही इसका मतलब कहीं ना कहीं बांदा जिले के जिम्मेदार अधिकारी बड़े घोटाले की ओर है जो कि गौशाला के कुछ दूरी पर पैलानी एसडीम और तहसीलदार का ऑफिस भी है लेकिन कभी गौशाला में झांकने नहीं जाते है
की गोवंश किस हालत में है खाना मिला कि नहीं मिला ।