कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में उत्साहपूर्वक मनाई गई गांधी जयंती

 

व्यूरो संजीव शर्मा  न्यूज़ वाणी इटावा 2 अक्टूबर 2024 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा के द्वारा अकादमी भवन पर झंडारोहण कर मनाई गई तत्पश्चात महाविद्यालय के सभागार में सभा का आयोजन किया गया जहां पर महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्प अर्पित किए गए। सभा का संचालन डॉक्टर तरुण कुमार माहेश्वरी ने किया इस अवसर पर उपस्थित फैकल्टी डॉ दीपाली मुद्गल, इंजी. नीरजा, इंजी. पंकज, इंजी. पीयूष, इंजी. एम ए हुसैन, डॉक्टर जेपी यादव सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखें अधिष्ठाता एन के शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज हम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मना रहे हैं दोनों नेताओं ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गांधी जी के अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों ने दुनिया को प्रेरित किया जबकि शास्त्री जी के नेतृत्व ने देश को सशक्त बनाया है आइए हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हो । कार्यक्रम में डॉक्टर डी सिंह, ज्ञान सिंह, इंजीनियर बृजेश कुमार, मनीष सहाय सहित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.