विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

 

लहरपुर सीतापुर आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज लहरपुर में दो दो महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंतियां बड़े धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती पूजन से किया गया । तत्पश्चात कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । प्रधानाचार्य ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया कॉलेज के अन्य शिक्षकों / शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की । तत्पश्चात बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई ।इस अवसर पर सभी ने उनके व्यक्तिव और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया गया और सभी को भाईचारा सत्य अहिंसा अपनाने के लिए प्रेरित किया गया जो कि इन महापुरुषों के अमूल्य विचार थे । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतितपावन सीताराम , प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया इसके अंतर्गत विज्ञान क्वज, अंताक्षरी, चित्रकला प्रतियोगिता , सुलेख प्रतियोगिता , तथा निबंध प्रतियोगिता। जिसमे विजई विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया।कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी जी ने सभी को गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री के विचारों से प्रेरणा लेने तथा उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्र , शैल सिंह , विजय निगम , विनोद कुमार शुक्ल , शिवकुमार , नीता सिंह , रमा शंकर पांडे , संजीत मिश्र, रियाज अहमद , अंकित कुमार , विनीत जायसवाल , कृष्ण चन्द्र द्विवेदी , अरविंद वर्मा , सुधा भारती , क्षमा अवस्थी , छाया मिश्रा , अर्शिता तथा नंदिनी उपस्थित रहीं ।अंत में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.