गुब्बारे से 3 साल की बच्ची की मौत

 

प्रयागराज में गुब्बारे से खेलते हुए एक मासूम बच्ची की जान चली गई। दिल को हिला देने वाली यह घटना प्रयागराज के नवाबगंज इलाके के लालगोपालगंज की है। गंगापार के उतरांव थाना क्षेत्र के फतूहां गांव की रहने वाली नाज बानो पत्नी इमरान अहमद इन दिनों लालगोपालगंज स्थित मायके में रह रही है। 3 साल की सायरा को पूरा परिवार घुमाता था। बुधवार को बच्ची को खेलने के लिए गुब्बारे दे दिए गए। दोपहर के वक्त फूले हुए गुब्बारों से सायरा खेलने लगी।

इसी बीच गुब्बारा फट गया। उसका टुकड़ा मुंह के अंदर चला गया। सांस नली में सांस नहीं ले पाने से सायरा गिर गई। परिवार के लोगों ने पीठ सहलाई, पानी डाला, कोशिशों के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो उसे लेकर अस्पताल भागे। बाजार में स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाने पर सायरा को मृत घोषित कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.