फतेहपुर:बेसिक शिक्षा विभाग अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में 2015 से प्रवेश दिलाना शुरू किया था। 2023 तक कुल 2346 बच्चे प्रवेश लेकर स्कूलों में अधिनियम का लाभ ले रहे हैं। 2024 में पहले चरण में प्रवेश के लिए 303 और दूसरे चरण में 186 बच्चे प्रवेश के लिए चयनित हुए हैं, बेसिक शिक्षा विभाग अधिनियम के तहत नौ साल में सिर्फ 2346 बच्चों का निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिला पाया है। दसवें साल चालू सत्र में दो चरणों में 489 बच्चों का प्रवेश के लिए चयन हुआ है, लेकिन अभी स्कूल शिक्षा अधिनियम के तहत बच्चों का प्रवेश नहीं ले रहे हैं। मंगलवार से तीसरे चरण के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। पहले चरण में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। दूसरे चरण के प्रवेश आदेश तैयार हो रहे हैं। तीसरे चरण के प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। चार चरणों में निशुल्क प्रवेश के लिए प्रक्रिया चलेगी। अभी तक किसी भी अभिभावक ने बच्चे को स्कूल में प्रवेश न देने की शिकायत नहीं की है।