नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छुआ छूत जैसी विचारधारा से दूर रहने का दिया संदेश

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज ने एक साथ गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई ।गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आर्यावर्त बैंक भूतपूर्व प्रबंधक श्री राम लखन कुशवाहा जी ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया, उसके पश्चात महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्पांजलि दी । गांधी जयंती को अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।महात्मा गांधी का कहना था “मैं मरने को तो तैयार हूं पर मारने को नही”। इसके बाद श्री राम लखन कुशवाहा जी, श्री शिवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं श्री राजेंद्र सिंह जी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों से रूबरू करवाया। तत्पश्चात शिक्षक दिलीप सेन एवं शिक्षिका आशा देवी जी ने संस्कृत भाषा में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन-चरित्र पर प्रकाश डाला। शिक्षिका एकता निगम, सुचि शुक्ला जी ने हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में कविता वर्मा एवं सना इस्लाम ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी की प्री-प्राइमरी शिक्षिकाओं कृतिका, वसुधा, रिजवाना, संस्कृति, संचिता, मेनका ने मिलकर गांधी जी के छुआ-छूत के खिलाफ आन्दोलन पर एक नाट्य प्रस्तुति की जिसने सभी को छुआ-छूत जैसी संकीर्ण विचारधारा से दूर रहने का संदेश दिया। इसी क्रम में विद्यालय के संगीताचार्य श्री देवीदयाल जी ने “रघु पति राघव राजा राम” भजन से भजन कार्यक्रम का आरंभ किया । इसमें राजू जी ने तबला वादन कर संगत दी। इसके बाद “वैष्णव जन तेने कहिए, पीर पराई जाने रे”आदि महात्मा गांधी के अन्य प्रिय भजन हुए। “चाहे कृष्ण कहो या श्याम जग में है सुंदर ये दो नाम” एवं “ऐ मालिक तेरे बंदे हम ऐसे हो हमारे करम” भजनों ने सबका मन मोह लिया | जिसे भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज के शिक्षक देवेन्द्र सिंह जी ने गाया। विद्यालय शिक्षिका आरती सेन ने “मेरी जिंदगी के मालिक,कहीं तुम बदल ना जाना” एवं “2 अक्टूबर के दिन दो फूल खिले” गीत गया, जिस पर सभी झूम उठे। “इतनी शक्ति हमे देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो न” एवं “प्राणों से प्यारा देश मेरा” पर संगीता, दीपा, मेनका ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। अंत में भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी एवं इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों ने मिलकर भजन कीर्तन किए।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयर मैन श्री शिवशरण कुशवाहा जी ने सभी को महात्मा गांधी के वचनों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया।

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती शिवकन्या जी ने सभी को महात्मा गाँधी के वचनों का पालन करने के लिए प्रेरित किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.