राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के तत्वाधान में मनाई गई गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती, किया वृक्षारोपण 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जनपद में 02 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के तत्वाधान में व्रक्षारोपण कर जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम नगर क्षेत्र अंतर्गत करबला परिसर में संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला की मुख्य उपस्थिति रही, और संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर व्रक्षारोपण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के दरोगा कमलेश कुमार राजपूत एवं धर्मेंद्र कुमार स्टेनो वन विभाग ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं युवा जिलाध्यक्ष नीरज निगम के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में करबला नं० 742 के अध्यक्ष पप्पू अहमद, रामचंद्र, लाला मंसूरी, शाहिद भाई, शामीउल्ला खान, मोहम्मद हसन, नसार अहमद ने भी अपना सहयोग दिया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य आज राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया है जिसमे हमने भी व्रक्षारोपण के कार्य में सहभागिता रखी, उन्होंने कहा कि आज हम सबको ज्यादा से ज्यादा व्रक्षारोपण करना चाहिए क्युकी आज इसकी बहुत आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में संगठन के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में संगठन के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष नीरज निगम, शोभाराम कश्यप, पूरन राय जिला सचिव,धर्मेंद्र सिंह, मितेश कुमार, जीवेश प्रकाश, महिला विंग जिलाध्यक्ष रूपा गोयल, संध्या धुरिया, आमोद कुमार, पंकज शुक्ला, राजेंद्र मिश्रा, भगत सिंह, उपेंद्र कुमार, श्रीकांत श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सहित तमाम पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.