गडरिया के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की डीएम से की मांग 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जसपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत गडरिया से कई दर्जन ग्रामीण व समाजसेवी जिला अधिकारी कार्यालय में आकर गडरिया गांव के मूलभूत समस्याओं को लेकर साथ ही सीसी रोड उचित मार्ग प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई रास्ते की जल निकासी आदि को लेकर समाजसेवी डीएम से मिले। समाजसेवी धनंजय सिंह ने बताया कि गडरिया गांव में विकास कार्य नहीं हुआ है ग्रामीणों की मांगी है कि फूल हसन के दरवाजे से मिठाई लाल के दरवाजे तक सीसी रोड खिलावन गुप्ता के होटल से रायपुर मार्ग तक सीसी रोड सररी दाई से संतोष शिवहरे के मकान तक सीसी रोड बाउवा पंडित के दरवाजे से सुनील निगम तक सीसी रोड कृष्ण की दुकान से प्राथमिक विद्यालय भाग 1 तक सीसी रोड मूसे महाराज के मंदिर से राजा भैया डॉक्टर के घर तक सीसी रोड प्राथमिक विद्यालय भाग 2 से लेकर मुक्की निषाद की दुकान तक सीसी रोड फूल हसन के दरवाजे से लेकर उमाशंकर आचार्य जी के घर से लेकर संतोष अवस्थी तक सीसी रोड नई बस्ती में मैया दिन डाकिया के घर से लेकर गयादीन निषाद के दरवाजे से छेदुवा के घर तक सीसी रोड आर्यावर्त बैंक के सामने से लेकर लोखरा निषाद के घर तक सीसी रोड सररी दाई से रामस्वरूप वर्मा तक सीसी रोड उदय द्विवेदी के घर से जनार्दन सिंह के घर से होते हुए मुखिया राठौर के घर तक सीसी रोड मल्लू तालाब के पास से बच्चू यादव के घर से केदार तिवारी के घर होते हुए धनुष तिवारी के फाटक तक सीसी रोड देवी जी के स्थान से पप्पू निषाद के यहां से शिव शंकर साहू के घर तक सीसी रोड सैयद दिन के दरवाजे से संतोष शिवहरे के घर तक सीसी रोड डॉ भीमराव पार्क से रामनिवास यादव के घर तक सीसी रोड गुलाब सिंह के घर से बच्चू विश्वकर्मा के घर तक सीसी रोड प्रखर दुबे के घर से किशोरी भारभूजा के घर तक सीसी रोड डॉक्टर उमापति तिवारी के घर से लेकर रामस्वरूप वर्मा तक सीसी रोड अनीष के दरवाजे से मुन्ना आचार्य जी के घर से लेकर राम विशाल यादव के घर तक सीसी रोड मेहंदी बाबा के स्कूल के बगल से पपलू निषाद के घर तक सीसी रोड मार्ग प्रकाश की उचित व्यवस्था एवं जल निकासी की व्यवस्था रास्तों का अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था जूनियर हाई स्कूल में स्टेट लाइट सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था देवी जी के मंदिर का अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है इस दौरान धनंजय सिंह एडवोकेट प्रवीण कुमार रज्जू सिंह रामू सविता रानू अरविंद गुप्ता दिनेश गुरुदेव तिवारी विकास निषाद रामकरण निषाद लाल सोनकर रामबाबू राम प्रकाश सतीश शर्मा राम जी श्याम जी राजेंद्र सिंह सतीश तिवारी विपिन कुमार जगदंबा प्रसाद अंकित तिवारी दीपक तिवारी सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.