जनता के खोये हुए लगभग 18 लाख के 72 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को सौंपे   

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा “मुस्कान अभियान” के तहत जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय/समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सहित सभी थानों को को खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में साइबर क्राइम थाना व थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए विभिन्न कम्पनियों के 72 एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की । बरामद किए गए कुल मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये है । बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया । थाना कोतवाली नगर की साइबर हेल्प डेस्क टीम की टीम द्वारा सर्वाधिक 27 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए वहीं साइबर क्राइम थाना की टीम द्वारा 15 एंड्रायड मोबाइल फोन, थाना कमासिन द्वारा 06 मोबाइल फोन, थाना बबेरु द्वारा 05 मोबाइल फोन, थाना पैलानी व मरका द्वारा 04-04 मोबाइल फोन. थाना चिल्ला व गिरवां द्वारा 03-03 मोबाइल फोन, थाना मटौंध, अतर्रा, फतेहगंज व बिसण्डा द्वारा 01-01 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.