अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,एक फरार 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा।पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, लूट जैसे अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कमासिन पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि आज दिनांक 04.10.2024 को थाना कमासिन पुलिस सरधुवा थाना से लगी इटर्रा सीमा पर चेकिंग कर कर रही थी इसी दौरान कमासिन की ओर से पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर आ रहे 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों को संदिग्ध मानकर तत्परतापूर्वक पीछा कर विपिन सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बछौधा सानी थाना कमासिन जनपद बांदा व सूरज पाठक पुत्र विष्णुदत्त पाठक निवासी अमलोखर थाना कमासिन जनपद बांदा को

पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई और मोटरसाइकिल का वैध प्रपत्र मांगा गया तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी की है । दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कि गई तो उन्होने बताया कि इस मोटरसाइकिल (UP99H6995) को कर्वी रेलवे स्टेशन से दिनांक 07.06.2024 को चोरी किए थे जिस पर फर्जी नम्बर UP70FB6827 का प्रयोग कर चला रहे थे । अभियुक्तों

द्वारा बताया गया कि उन्होने अब तक बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जिसे वे नम्बर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नम्बर खुरच कर बेच देते हैं अभी भी उनके पास चोरी की 06 अन्य मोटरसाइकिलें स्योहट के पास कलिन्द नहर के किनारे कुसहरी में रखी हैं जिसे उन्होने एक अन्य अभियुक्त शुभम चौहान के साथ मिलकर चोरी किए हैं । अभियुक्तों की निशादेही पर बताए गए स्थान से 06 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई । जांच में पाया गया कि अभियुक्तों ने सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल UP70FD4015 स्वरुपरानी मेडिकल कॉलेज से दिनांक 18.07.2024 को चोरी की थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर प्रयागराज में अभियोग पंजीकृत है, हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल UP71Y1913 दुर्गामन्दिर के सामने थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर से चोरी की गई थी जिसके संबंध में थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर में अभियोग पंजीकृत है, मोटरसाइकिल UP73P3198 महेवा अस्पताल के सामने से दिनांक 21.07.2024 को चोरी की गई थी जिसके संबंध में जनपद कौशांबी में अभियोग पंजीकृत है, मोटरसाइकिल पल्सर UP73N2616 जनपद चित्रकूट से चोरी की गई थी जिसके संबंध में जनपद चित्रकूट में अभियोग पंजीकृत है । । अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर बेंच दिया जाता था । वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं  वहीं शुभम सिंह पुत्र सुर्जन सिंह निवासी बछौधासानी थाना कमासिन जनपद बांदा फरार है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में

थानाध्यक्ष कमासिन श्री राजेश कुमार मौर्य उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार उ0नि0 श्री पवन कुमार पाण्डेय कां0 अनुज कुमार कां0 मनीष शुक्ला कां0 संदीप सिंह कां0 ऋषभ कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.