गौतम सरदाना ने किया 15,000 वोटों से जीत का दावा

 

बोले: बड़े-बड़े राजनीतिक घरानों, आर्थिक प्रलोभनों व जात-पात से ऊपर उठकर अपने बेटे के लिए हिसार वासियों ने किया मतदान

हिसार में मतदान के प्रति उमड़े शहरवासियों को देख, उत्साही नजर आए गौतम सरदाना

हरियाणा/हिसार (गरिमा) आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने शनिवार को हिसार विधानसभा के दो दर्जन से अधिक बूथों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इससे पहले आजाद उम्मीदवार गौतम ने सरदाना सब्जी मंडी स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने परिवार सहित मतदान किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हिसार की जनता के मतदान के प्रति उमड़े जोश से तय हो गया है, इस बार उनके बेटे गौतम सरदाना को विधानसभा में हिसार की आवाज उठाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता के उनके प्रेम से स्पष्ट हो गया है कि शहर की जनता ने इस बार बड़े-बड़े राजनीतिक घरानों, आर्थिक प्रलोभनों व जात-पात से ऊपर उठ कर अपने बेटे व अपने भाई गौतम सरदाना पर विश्वास जताया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत 10,000 से 15,000 वोटों के बीच होगी। उन्होंने कहा कि शहर वासियों ने कोरोना काल में जनता को अनाथ छोड़ने वालों को बता दिया है कि जब तक उनका बेटा उनकी सेवा कर रहा है, उन्हें किसी बड़े राजनीतिक घराने की दया की जरुरत नहीं है। गौतम सरदाना ने कहा कि ईवीएम के बेल्ट नंबर 13 पर हॉकी-बॉल के सामने पड़ने वाले एक-एक वोट ने कई -कई बीमारियों का इलाज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस पर उनके बेटे व उनके भाई के पक्ष में मतदान किया है, उससे साफ हो गया है कि इस बार कई नेताओं की इतनी करारी हार होगी कि उन्हें इस बार हर हाल में राजनीति से सन्यास लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा हिसार के भाई, बहनों, बुर्जुगों, माताओं, दुकानदारों व व्यापारियों ने जिस एकजुटता से हिसार के विकास के लिए वोट किया है, उससे यह हो गया है कि चुनाव के समय हिसार पिकनिक मनाने वाले एक परिवार को सदा के लिए दिल्ली या गुरुग्राम भेजने का काम कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रवासी की तरह हिसार में महज चुनाव लडऩे हिसार आने वालों के लिए यह चुनाव वास्तव में अंतिम चुनाव साबित होगा। गौतम सरदाना ने कहा कि हलके की जनता के स्नेह, सहयोग व आशीर्वाद ने उन्हें आज जो वोट की शक्ति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधानसभा में हिसार की जनता के हितों की लड़ाई को वह किसी स्तर पर कमजोर नहीं पड़ने देंगे।

————————-

निदेशक सेलपाड़ ने दिया 100 प्रतिशत मतदान पर जोर:-

बरवाला। केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने गांव तलवंडी राणा में बूथ नंबर 78 पर मतदान किया। इस दौरान निदेशक सेलपाड़ ने शत प्रतिशत मतदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि केन्द्र सरकार के गठन में प्रत्येक नागरिक की सीधी भागेदारी हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.