बारिश से नष्ट हुई फसल के मुआवजा के लिए किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी पैलानी , बांदा।शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने उपजिला अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि एक सप्ताह पहले लगातार तीन/चार दिनों तक बेमौसम बरसात से तहसील क्षेत्र के गांवों में किसानों के खेतों में खड़ी तिल,ज्वार,अरहर,मूंग आदि की फसलों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।किसानों ने आरोप लगाया कि अभी तक राजस्व विभाग के द्वारा कोई सर्व नही कराया गया है।वही जानकारी हुई है कि कुछ गांवों के सर्वे शासन को भेज दिया गया है।जबकि नुकसान व्यापक बड़े पैमाने में और जगह है।ये नुकसान तिल फसल में 90% से ज्यादा है और अन्य फसलों में लगभग 60% हैं।जनपद में जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र का किसान इस प्राकृतिक आपदा से बहुत ज्यादा हताश और निराश हैं। किसानों ने उपजिला अधिकारी से मांग किया है कि सही तरीके से सर्वे करवाया जाए जिससे कि सभी किसानों को कुछ राहत सरकार के द्वारा मिले।इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह चुनाले,हरिओम सिंह,अवकाश दिवेदी,नरपत सिंह,नरेंद्र सिंह गौतम,विवेक सिंह,रामलखन सिंह सेंगर,मनोज पाल,करन कश्यप,विक्रम सिंह,अमर किशोर पाल,प्रदीप सिंह कछवाह,बलराम सिंह कछवाह,आशीष सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.