कैंट स्टेशन पर 29 किलो गांजा बरामद, आरोपी फरार

 

आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन से तस्करी कर लाया जा रहा गांजा पकड़ा है। जीआरपी ने गांजा तो पकड़ लिया, लेकिन गांजे की डिलीवरी लेने आया शातिर बचकर निकल गया। अब उसे पकड़ने के लिए दबिश देने की बात कही जा रही है। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में दो पैकेट आए थे। पार्सल क्लर्क रहीश खां ने जानकारी दी कि शनिवार शाम को हीराकुंड एक्सप्रेस से दो पार्सल आए थे। उन्हें लेने नंद किशोर नाम का आदमी आया था।

उससे जब इसकी बिल्टी मांगी गई तो उसने कहा कि माल के अंदर ही बिल्टी है। इसके अलावा और कागज मांगे गए तो वो बात घुमाने लगा। उससे आधार कार्ड मांगा तो वो बहाना बनाकर वहां से निकल गया। रविवार सुबह जीआरपी ने इसकी जानकारी दी। जब बोरों को खोलकर देखा गया तो उसमें कंबल के बीच में पैकेट मिले। इसमें गांजा था। गांजा उड़ीसा से मंगाया गया था। माल लेने आए नंद किशोर नाम के व्यक्ति की तलाश की जा रही है। दोनों पैकेट में कुल साढे़ 29 किलो गांजा मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.