बंद स्कूल परिसर बेचने का झांसा देकर,19 लाख हड़पे

फतेहपुर-कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव पहुर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता हरसिंहपुर गांव में शिवगोपाल गुप्ता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित करते थे। उन्होंने एफआईआर में बताया कि चौडगरा में स्व. शिव गोपाल गुप्ता इंटर काॅलेज है। कालेज बंद चल रहा है। मौहार के कालेज संस्थापक शिव गोपाल के पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता छोटे भाई सुनील कुमार वर्मा के परिचित हैं। छोटे भाई से ओमप्रकाश गुप्ता ने बंद स्कूल परिसर बेचने का प्रस्ताव रखा। उसने मार्च 2023 में ओम प्रकाश गुप्ता व उसके भाई सत्य प्रकाश गुप्ता व पुत्र प्रज्ज्वल गुप्ता से संपर्क किया। संपत्ति का 39 लाख में सौदा हुआ। विभिन्न तिथियों में 34 लाख रुपये ओम प्रकाश गुप्ता के खाते में आरटीजीएस किया। कुछ दिन बाद बैनामे से इनकार कर दिया। रुपये वापसी की बात की। उसे 15 लाख रुपये लौटाए। इसी दौरान पता लगा कि ओम प्रकाश व उसका भाई, बेटा धोखाधड़ी कर विद्यालय संचालित किए है। ओम प्रकाश के पिता शिव गोपाल गुप्ता की मृत्यु वर्ष 2014 में हो गई। विद्यालय का संचालक 2023 तक ओम प्रकाश गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रज्जवल गुप्ता प्रबंधक, अध्यक्ष पद रहकर किया। मृतक शिव गोपाल गुप्ता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर सरकारी कार्यालयों में पत्राचार करते रहे। उसे भी स्कूल की समिति में मृत पिता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शामिल करने की बात कही थी। मना करने के बाद भी ओम प्रकाश गुप्ता ने समिति में उसे और पुत्रों को फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शामिल किया है। बकाया मांगने पर 11 अप्रैल को मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.